103 Views

मोहभंग

इश्क़ में परवाने को सौंपी जो ख्वाबों की पतंग थी,
उस परिंदे का टूट कर अरमानों की शैया पर गिर जाना उसकी तकदीर थी,
बयाँ होती नहीं शोला और शबनम की वो दास्तां जो एक दौर मिसाल बनती थी,
शेष कहाँ है वो गहरा समंदर जब लहरें सुंदरता पर रुकी थीं, तोड़ा तूने प्रेम का मृदंग पिया, यह तेरा साज़ था जिससे मिराज सजा था,
यह मोह भंग था पिया तेरा, जिसने प्रणय का चक्रव्यू रचा था ।

दिल की दहलीज़ पर पड़ी पहली दफा वो तेरे कदमों की आहट थी,
उस राज महल में तेरा राज्य अभिषेक हो जाना उसकी एक मात्र तमन्ना थी,
बयाँ होती नहीं आज उससे यार-ए-उल्फ़त तुम्हारी जो तेरी राधा हुआ करती थी,
शेष कहाँ है वो सुनहरे लम्हें जब आँखों के इशारों में गुफ़्तगू हुआ करती थी,
तोड़ा तूने प्रेम का मृदंग पिया, यह तेरा साज़ था जिससे मिराज सजा था,
यह मोह भंग था पिया तेरा, जिसने प्रणय का चक्रव्यू रचा था ।

तेरी बेवफाई के सुनहरे खंजर से घायल हुई उसकी आत्मा थी,
दुनिया को पराया कर तेरी हो जाना उसकी एक यही आरज़ू थी,
टूटा वो प्रेम के सौदागर का भ्रम जब उतारी उसने तूफानों में कश्ती थी,
शेष कहाँ है वो कोहिनूर जब आईने की झलक में फ़रामोशी उछल रही थी,
तोड़ा तूने प्रेम का मृदंग पिया, यह तेरा साज़ था जिससे मिराज सजा था,
यह मोह भंग था पिया तेरा, जिसने प्रणय का चक्रव्यू रचा था ।

गुलाब की पंखुड़ियों पर चढ़ी मोगरे की महक में पिरोई विश्वास की जयमाला थी,
तेरे भेंट किए काँटों ने उसके जीवन में लहू और अश्रु की सुगंध छिड़की थी,
मिटी वो बचपन में लिखी घोड़े पे आएगा राजकुमार कि कविता की पंक्ति थी,
शेष है कहाँ वो सात वचन का रिश्ता जब रम्भा पर चाहत लुटानी थी,
तोड़ा तूने प्रेम का मृदंग पिया, यह तेरा साज़ था जिससे मिराज सजा था,
यह मोह भंग था पिया तेरा, जिसने प्रणय का चक्रव्यू रचा था ।

कैसे बदल रहा है वो प्रेम की प्रतिज्ञा का बन्धन जो सदियों से चली रीत थी,
बिखर रहे हैं वो सिन्दूरी कण जिसमें श्रृंगार से प्रतिभा सजी थी,
हरे बांस मंडप के वो गीत छूट रहे हैं जिसमें सात जन्मों के सँग की प्रथा थी,
शेष हैं कहाँ वो घनेरी अमावस्या में जलते दिए जब चाँदनी की चमक से दिल्लगी थी,
तोड़ा तूने प्रेम का मृदंग पिया, यह तेरा साज़ था जिससे मिराज सजा था,
यह मोह भंग था पिया तेरा, जिसने प्रणय का चक्रव्यू रचा था ।

हिंदी साहित्य में रचनाओं के लिए आपने “निरंजन” शब्द का सहारा लिया है, आपका वास्तिविक नाम संस्कृति सिंह है| आपका प्रथम उपन्यास अंग्रेजी में वर्ष 2019 में प्रकाशित हुआ जब आपकी उम्र मात्र 18 वर्ष की थी| आपकी दूसरी रचना "ह्रदय कोष - इंद्रधनुष के सात रंग" 2020 में प्रकाशित हुई, तथा आपकी तीसरी रचना "ह्रदय कोष- नौ रूपों की आख्यायिका" 2021 में प्रकाशित हुई, आपकी अन्य पुस्तक है "ह्रदय कोष- नव रस की आख्यायिका" 2022 में प्रकाशित हुई | आपने हिन्दी साहित्य में गद्य और पद्य दोनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है|
Sanskriti Sing
Writer

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x